
पूनम आजाद और कीर्ति आजाद, पीएम मोदी के साथ (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय सिंह ने कहा- पूनम आजाद 13 नवंबर को 'आप' से जुड़ेंगी
पूनम आजाद फिलहाल भाजपा की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता हैं
बीजेपी नेतृत्व द्वारा की जा रही उपेक्षा से आहत थीं पूनम : सूत्र
पूनम ने 2003 का दिल्ली विधानसभा चुनाव तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ा था. वह फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता हैं. पूनम ने फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि वह 'आप' से जुड़ने के बाद ही इस पर कुछ बोलेंगी.
पूनम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह भाजपा में 20 साल से भी अधिक समय तक सेवा देने के बावजूद पार्टी नेतृत्व द्वारा की जा रही उपेक्षा से आहत थीं. पूनम आजाद के एक निकट सहयोगी ने कहा, 'पिछले दो विधानसभा चुनावों में उन्हें सिर्फ इसलिए टिकट नहीं दिया गया, क्योंकि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को उनके परिवार के प्रति कुछ आपत्तियां हैं. यहां तक कि उनके बेटे को भी एमसीडी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया.'
कीर्ति आजाद बिहार में दरभंगा से लोकसभा सांसद हैं. उन्हें दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाए जाने के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पूनम आजाद, कीर्ति आजाद, आम आदमी पार्टी, बीजेपी, संजय सिंह, Poonam Azad, Kirti Azad, Aam Aadmi Party, Sanjay Singh