पोलियो मुक्‍त भारत के सपने को झटका : यूपी में संदिग्‍ध मामले से मचा हड़कंप

पोलियो मुक्‍त भारत के सपने को झटका : यूपी में संदिग्‍ध मामले से मचा हड़कंप

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बलरामपुर:

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पोलियो का एक संदिग्ध मामला पाये जाने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की रिपोर्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन को भेज दी गई है।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस आई जैदी ने शुक्रवार को बताया कि गैंसड़ी विकास खंड के पडरौना गांव की रहने वाली शहनाज के छह साल के बेटे महताब को एक हफ्ते पहले बुखार हुआ था। उसके बाद से उसके दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने पोलियो की आशंका जताते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया है।

'पोलियो मुक्त भारत' के सपने को झटका देने वाले इस मामले की रिपोर्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन को भेज दी गई है। बच्चे का इलाज किया जा रहा है।

इस बीच स्वास्थ्य राज्यमंत्री एस पी यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com