मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफिया के एक बेलगाम डंपर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को रौंद दिया। दो साल पहले जिले में आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार की भी रेत माफिया की ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह नूराबाद थाने के पुलिसकर्मी धर्मेंद्र सिंह चौहान पुलिस दल के साथ जीप से धनेला गांव में एक लूट के आरोपी को पकड़ने जा रहे थे। उसी दौरान उन्हें रास्ते में रेत माफिया का एक डंपर दिखा।
धर्मेंद्र ने जीप से उतरकर डंपर रुकवाने की कोशिश की। पुलिस को सामने देख डंपर चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिससे धर्मेंद्र उसकी चपेट में आ गए। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पुलिसकर्मी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि डंपर मालिक तक पहुंचने की कोशिशें जारी हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य का चंबल इलाका रेत माफिया की सक्रियता के लिए कुख्यात है। रेत माफिया के खिलाफ अभियान चलाने वाले आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार भी रेत माफिया का शिकार बन गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं