विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2015

पश्चिम बंगाल : बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, सिद्धार्थनाथ सिंह घायल

पश्चिम बंगाल : बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, सिद्धार्थनाथ सिंह घायल
घायल बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बारासात में गुरुवार को पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया। बीजेपी राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कानून तोड़ो आंदोलन चला रही है। इस लाठीचार्ज में बीजेपी महासचिव सिद्धार्थनाथ सिंह को चोटें आई हैं, उन्हें पैर में चोट लगी है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच इसी तरह की झड़प कृष्णानगर में हुई जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कैलाश विजयवर्गीय कर रहे थे। विजयवर्गीय और राज्य बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष कृष्णनगर पुलिस स्टेशन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

उनकी मांग है कि बीजेपी के पांच कार्यकर्ताओं को अब तक नहीं छोड़ा गया है जबकि पुलिस शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, बारासात, बीजेपी का प्रदर्शन, सिद्धार्थनाथ सिंह, कानून व्यवस्था, West Bengal, Barasat, BJP Protests, Siddharthanath Singh, Law And Order
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com