विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2012

पश्चिम बंगाल में पूजा को लेकर झड़प, पुलिस फायरिंग में एक मरा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की सीमा से लगे तेहाता में बुधवार को हुई हिंसा में एक व्यक्ति मारा गया जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस व्यक्ति की मौत पुलिस की गोलीबारी में हुई है। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि क्या पुलिस ने कृष्णानगर-करीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी मोड़ पर सड़क जाम करने वाली भीड़ पर गोली चलाई।

ये लोग अपनी पसंद की जगह पर जगधारी पूजा करने की पुलिस से इजाजत नहीं मिलने के विरोध में सड़क जाम कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी और यहां पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके।

राज्य सचिवालय में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव गृह सचिव, पुलिस महानिरीक्षक समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तेहाता की स्थिति की समीक्षा की। सरकार की ओर से अभी घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, नदिया, पुलिस फायरिंग, West Bengal, Police Firing, Nadia