
हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम ( फाइल फोटो )
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वित्तीय मामलों से जुड़ी हो सकती है सीडी
डेरा के बारे में मिल सकती है अहम जानकारी
डेरा प्रबंधन के 45 लोगों को नोटिस
'पापा की परी', कभी रहती थी हमेशा मेकअप में
गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को पुलिस ने इसी हफ्ते पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसे अदालत ने 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.गिरफ्तार होने के एक दिन पहले हनीप्रीत ने सफाई दी थी कि उनके और राम रहीम के रिश्ते को लेकर गलत बातें बताई जा रही हैं. उनका रिश्ता बेटी और पिता जैसा है. गौरतलब है कि डेरे की दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में गुरमीत राम रहीम को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है और वह इस समय रोहतक की जेल में बंद हैं. 25 अगस्त को उनको अदालत ने दोषी होने का ऐलान किया था उस दिन उनके समर्थकों ने पूरे पंचकूला में जमकर उत्पात मचाया था. इनको काबू करने के लिए पुलिस को गोलियां मारी गई थीं जिसमें कई लोग मारे गए थे.
इस हिंसा के पीछे हनीप्रीत का भी होने का आरोप लगाया और पुलिस ने उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पूरे 38 दिन तक हनीप्रीत पुलिस को नेपाल तक खाक छनवाती रही और आखिकार उसको पंजाब से पकड़ लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं