विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

शशि थरूर का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए कोर्ट जाने को पुलिस तैयार : सूत्र

शशि थरूर का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए कोर्ट जाने को पुलिस तैयार : सूत्र
शशि थरूर के संग सुनंदा की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर का पॉलीग्राफ टेस्ट यानी लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहती है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस मामले में कोर्ट से इजाजत के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।

सूत्रों का कहना है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए पुलिस को कोर्ट से इजाजत लेनी होगी और यह तभी हो सकता है जब इसके लिए खुध शशि थरूर भी अपनी हामी भरें।

इस मामले थरूर के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि शशि थरूर पहले भी कह चुके हैं कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में पहले ही छह गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट करवा चुकी है।

बता दें कि सुनंदा पुष्कर (51) दिल्ली के लीला होटल में जनवरी 2014 को अपने कमरे में मृत पाईं गई थीं। इस साल जनवरी में दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी और उसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

जांचकर्ताओं ने सुनंदा पुष्कर की जांच में अमेरिका की एफबीआई की मदद भी ली कि आखिर सुनंदा को किस प्रकार का जहर दिया गया था। फिलहार इस रिपोर्ट का दिल्ली पुलिस इंतजार कर रही है।

सुनंदा के विसेरा की जांच एम्स में भी की गई थी और यहां पर जांच में किसी प्रकार का कोई जहरीला तत्व नहीं पाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनंदा की मौत, सुनंदा पुष्कर की हत्या, दिल्ली पुलिस, शशि थरूर, Sunanda Death, Sunanda Pushkar, Delhi Police, Shashi Tharoor