विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

PoK के बाशिंदे ने बताई वहां की हकीकत, कहा- पाक की गुलामी में हम बिताते हैं जिंदगी

PoK के बाशिंदे ने बताई वहां की हकीकत, कहा- पाक की गुलामी में हम बिताते हैं जिंदगी
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक निवासी ने कहा कि 'आजाद कश्मीर' (पीओके) में जरा भी आजादी नहीं है और वहां पर लोग पाकिस्तान की अधीनता में रहते हैं, जबकि भारत की तरफ वाले जम्मू कश्मीर में लोग खुशहाल और समृद्ध जिंदगी जीते हैं.

ट्रांस एलओसी बस सेवा के जरिये पीओके में रावलकोट से आए हाजी फजल हुसैन ने कहा कि पीओके के लोग बस नाम के लिए आजाद हैं और बच्चे तथा नौजवान अनिश्चितता तथा असुरक्षा की जिंदगी जीते हैं.

अपने परिजनों से मिलने के लिए आए हुसैन ने कहा, 'भारत की तरफ लोगों को पूरी आजादी है, जबकि हमारी तरफ (पीओके) हम पाकिस्तान की अधीनता में रहते हैं.' उन्होंने कहा कि वह कुछ साल पहले भी भारत की तरफ आए थे और दोनों ओर के इतने अंतर से अवगत हुए थे.

गौरतलब है कि साप्ताहिक पुंछ-रावलकोट बस सेवा के जरिये 39 लोगों के एक जत्थे ने सीमा पार किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पीओके, जम्मू कश्मीर, Pakistan, PoK, Jammu Kashmir