विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2012

पाक अधिकृत कश्मीर का नागरिक है हिन्दुस्तानी?

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को एक हलफनामा दायर करते हुए कहा है कि संविधान के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और वहां के नागरिक को भारतीय ही माना जाता है।

राज्य सरकार का यह हलफनामा पाक अधिकृत कश्मीर के एक नागरिक सिराज खान की याचिका पर दायर किया है।

अपने हलफनामे में राज्य सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर के मनसेरा के रहने वाले सिराज खान के ऊपर दर्ज किए गए पासपोर्ट एक्ट के तहत दर्ज किया मामला ख़त्म करने की अपील करेगी।

सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल दरुस खाम्बाता ने हाई कोर्ट को बताया की मुंबई पुलिस सिराज खान पर दर्ज किए गए मामलों में आरोपपत्र दायर किया जा चुका है और वह निचली अदालत में याचिका दायर कर मामले को खत्म करने का अनुरोध करेगी।

राज्य सरकार ने कहा कि अगर सिराज चाहे तो वह पाक अधिकृत कश्मीर जा सकता है बशर्ते उसके पास भारतीय पासपोर्ट हो और वह चाहे तो पासपोर्ट के लिए आवेदन दे सकता है।

हालांकि, पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने सिराज खान के मामले को काफी संवेदनशील बताते हुए उसे सजा दिलवाने की बात की थी जिसपर हाई कोर्ट ने पुलिस पर अपनी धीमी जांच के लिए कड़ी फटकार लगाई थी।

राज्य सरकार के इस यू टर्न के जवाब में बॉम्बे हाई कोर्ट बेंच के जस्टिस एएम खानविलकर और एआर जोशी ने कहा, "पहले तो आप एफ़आईआर दर्ज कर पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला चलाते हो और फिर कहा जाता है की वह भारतीय नागरिक है।"

दूसरी ओर, हाई कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार को भी अपना रुख साफ़ करने को कहा है और उसे राज्य सरकार के हलफनामे पर जवाब देने को कहा है।

अब सिराज खान के इस मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी।

खान के वकील एजाज नकवी ने अपनी याचिका में खान को पाक अधिकृत कश्मीर भेजने के लिए सरकार से अपना रुख साफ़ करने को कहा था।

दरअसल सिराज खान 17 साल पहले भारत में गलती से घुस आया था। उस समय सिराज महज नौ साल का था और और तब से वह दिल्ली और गुजरात होते-होते मुंबई में आ गया।

सिराज खान ने एनडीटीवी इंडिया से बात की और दावा किया किया कि "मैने सीआईडी के पास जाकर खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताया और कहा कि अब मैं पाक अधिकृत कश्मीर जाना चाहता हूं, लेकिन सीआईडी के लोगो ने तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।"

खान ने दावा किया की वह एक बार दिल्ली के पाकिस्तान हाई कमीशन जाकर भी खुद को पाक अधिकृत कश्मीर भेजने की गुहार कर चुका है लेकिन वहां से उसे मारपीट कर भगा दिय गया।

खान ने मुंबई में शादी भी कर ली है और उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल वह मुंबई के होटलों में सफाई का काम कर अपनी रोजी रोटी चला रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक अधिकृत कश्मीर, PoK, नागरिक, हिन्दुस्तानी, Dharmendra Tiwari, धर्मेंद्र तिवारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com