विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2015

अभिज्ञान का प्वाइंट : हाफिज सईद जैसे लोगों की आवाजें बंद नहीं करा सकता पाकिस्तान

अभिज्ञान का प्वाइंट : हाफिज सईद जैसे लोगों की आवाजें बंद नहीं करा सकता पाकिस्तान
हाफिज सईद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जिस दिन पाकिस्तान पर संसद में बयान दिया उसी दिन मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड समझे जाने वाले हाफिज सईद ने ट्वीट किया कि 7 साल बाद भी इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पाकिस्तान का हाथ 26/11 के मुंबई हमलों में था। यह वापस उस सवाल को लाता है कि पाकिस्तान हाफिज सईद जैसी आवाजों को चुप नहीं करा सकता।

इसके बावजूद कि हाल में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान जाकर यह घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच समग्र वार्ता का सिलसिला जारी रहेगा, यह इस बात को भी साबित करता है कि पाकिस्तान में सियासी हुकूमत से बात करना अलग बात है, लेकिन भारत विरोधी आवाजों को ऐसी हुकूमतें कभी नहीं रोक पाएंगी।

पाकिस्तान ने शुरुआत के समय से ही 26/11 में अपना हाथ होने से इंकार किया था इस बारे में अनेक सबूत और दस्तावेज देने के बाद भी हाफिज सईद उसी बात को दोहरा रहा है। हाफिज सईद के बयान के बाद हमेशा यह सवाल उठता रहेगा कि पाकिस्तान से बातचीत का आखिरकार नतीजा क्या निकलता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पाकिस्तान, भारत-पाक संबंध, भारत-पाक बातचीत, हाफिज सईद, मुंबई हमला, Sushma Swaraj, Pakistan, India-pak Bilateral Relationship, India-Pakistan Dialogue, Hafiz Saeed, Mumbai Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com