
PNB घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी इस समय न्यूयॉर्क में हो सकता है...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएनबी घोटाले के बड़े आरोपी नीरव मोदी इस समय न्यूयॉर्क में हो सकता है.
न्यू यॉर्क के अपोर्टमेंट में रह रहा है नीरव मोदी: सूत्र
नीरव मोदी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है.
पीएनबी ने नीरव मोदी घोटाले से जुड़ी जानकारी सीबीआई को किश्तों में क्यों दी? 10 बड़ी बातें
हालांकि इस बात का नहीं पता चल पाया है कि नीरव मोदी का परिवार इस अपार्टमेंट किराए पर रहता है या उसे खरीद रखा है. टीम ने बताया है आसपास के लोगों ने बताया है कि नीरव मोदी को यहां पर देखा गया है और वह काफी लो-प्रोफाइल रहते हैं. अरबपति ज्वैलरी डिजायनर नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी 150 गारंटी पत्रों के जरिये 11,400 करोड़ रुपये से अधिक के कथित फर्जी लेनदेन में मुख्य आरोपी हैं.
PNB घोटाला: कांग्रेस के आरोप पर सरकार का पलटवार, रविशंकर बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
नीरव मोदी अपने भाई निशल मोदी (जो बेल्जियन नागरिक हैं) के साथ 1 जनवरी को देश छोड़कर निकला. नीरव की पत्नी अमी अमेरिकी नागरिक हैं. वह अपने अंकल के साथ 6 जनवरी को निकलीं और साथी मेहुल चोकसी भी जनवरी को ही भारत से निकले हैं. इन चारों पर ही सीबीआई की नजर है. नीरव के बिजनेस पार्टनर मेहुल, जो गीतांजलि ज्वैलर्स के प्रमोटर हैं और बाकियों के साथ वह भी मामले के मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं.
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं