विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2013

पीएमटी फर्जीवाड़ा : 345 छात्रों की परीक्षा निरस्त, 70 ले चुके दाखिला

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश में चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित प्री-मेडीकल टेस्ट (पीएमटी) में हुए फर्जीवाड़े में व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 345 छात्रों की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। स्पेशल टॉस्क फोर्स इस मामले की जांच कर रहा है।
भोपाल: मध्य प्रदेश में चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित प्री-मेडीकल टेस्ट (पीएमटी) में हुए फर्जीवाड़े में व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 345 छात्रों की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। स्पेशल टॉस्क फोर्स इस मामले की जांच कर रहा है।

मजे की बात यह है कि इन 345 छात्रों में से लगभग 70 छात्र चिकित्सा महाविद्यालय में दाखिला भी ले चुके हैं।

राज्य में जुलाई 2013 में हुई पीएमटी में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद कई अधिकारियों के साथ इस कारोबार में शामिल अन्य लोग भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और स्पेशल टास्क फोर्स इस मामले की जांच कर रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन छात्रों की परीक्षा निरस्त की गई है उसकी सूचना निदेशक चिकित्सा शिक्षा को दे दी गई है। वहीं परीक्षा पास करने वाले 345 छात्रों में से लगभग 70 छात्र दाखिला भी ले चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश में पीएमटी घोटाला, पीएमटी फर्जीवाड़ा, छात्रों की परीक्षा निरस्त, PMT Scam In MP