विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2012

पीएम की संपत्ति हुई दोगुनी, मंत्रिमंडलीय सहयोगी ज्यादा अमीर

पीएम की संपत्ति हुई दोगुनी, मंत्रिमंडलीय सहयोगी ज्यादा अमीर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की संपत्ति पिछले साल की तुलना में दोगुना बढ़कर करीब 10.73 करोड़ रुपये हो गई है लेकिन उनके कई मंत्रिमंडलीय सहयोगी उनसे कहीं अधिक अमीर हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मंत्रियों की संपत्ति की अद्यतन सूची के अनुसार, अमीर कैबिनेट मंत्रियों में जहां प्रफुल पटेल की संपत्ति 52 करोड़ रुपये की है तो वहीं शरद पवार की संपत्ति 22 करोड़ रुपये की है।

कैबिनेट मंत्रियों की सूची में संपत्ति के नाम पर रक्षा मंत्री एके एंटनी का नाम सबसे नीचे है। उनकी संपत्ति करीब 55 लाख रुपये है।

मनमोहन सिंह ने अपनी रिहायशी संपत्ति, बैंक में जमा राशि और एक मारुति 800 कार को अपनी संपत्ति के तौर पर दर्शाया है।

सिंह के चंडीगढ़ और दिल्ली स्थित दो फ्लैटों की कीमत 7.27 करोड़ रुपये है वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न खातों में उनकी सावधि जमा राशि और निवेशों की राशि करीब 3.46 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपनी संपत्ति 10,73,88,730.81 रूपये (करीब 19.73 करोड़ रुपये) की घोषित की है।

पिछले साल प्रधानमंत्री ने अपनी कुल संपत्ति 5.11 करोड़ रुपये की घोषित की थी। तब उनके चंडीगढ़ और वसंत कुंज स्थित फ्लैटों की कीमत 1.78 करोड़ रुपये थी और उनके पास 2.75 लाख रुपये मूल्य के 150.80 ग्राम सोने के गहने थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सिंह की संपत्ति तो वही है लेकिन सरकार की मंजूरी प्राप्त एक आकलनकर्ता द्वारा किए गए आकलन के अनुसार, उस संपत्ति का मूल्य बढ़ गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम की संपत्ति, PM's Property, मंत्रिमंडलीय सहयोगी, अमीर, Rich
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com