श्यामा प्रसाद मुखर्जी कुशल राजनेता और महान चिंतक थे : पीएम मोदी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कुशल राजनेता और महान चिंतक थे : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें 'कुशल राजनेता' और 'महान चिंतक' करार दिया।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, आज हम श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। हम उन्हें एक महान नेता के रूप में याद करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र के लिए बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने हमेशा युवाओं में शिक्षा पर जोर दिया।

उन्होंने लिखा, "वह कुशल राजनेता, दूरद्रष्टा और महान चिंतक थे, जिनके विचारों को खूब सराहा गया।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, 1901 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 1951 में भारतीय जन संघ की स्थापना की थी।