
नई दिल्ली:
रमजान का महीना पूरा होने के मौके पर ईद-उल-फितर आज देश भर में मनाया जा रहा है। अलग-अलग शहरों की मस्ज़िदों में नमाज पढ़ने के लिए नमाजियों की भीड़ जुटी है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद पहुंचे। वहां उन्होंने नमाज अदा की।
दिल्ली के जामा मस्जिद में हज़ारों लोगों ने नमाज अदा की। शुक्रवार रात चांद दिखने के बाद से ही ईद की तैयारी शुरू हो गई थीं। राष्ट्रपति ने लोगों की ईद की बधाई दी है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने कहा, 'ईद-उल-फितर के खुशी के मौके पर, मैं अपने नागरिकों को, खासतौर पर सभी मुसलमान भाइयों-बहनों को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं।’
उन्होंने कहा, 'यह पावन दिन हम सब में सदाशयता और करुणा की भावना का संचार करे। इस दिन हम अपने मतभेद भुलाएं। सद्भाव, एकजुटता और भाईचारे में ईद-उल-फितर हर आस्था के लोगों को एकजुट करे और हमारे महान देश की मिश्रित संस्कृति के प्रति हमारे गौरव को और मजबूत करे।’
पीएम मोदी ने कहा, 'रमजान का पवित्र महीना खत्म होने जा रहा है, लोग ईद का इंतजार कर रहे हैं। देश-विदेश ईद मना रहा है। मैं इस मौके पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।'
इस्लामी चंद्र पंचांग के नौवें महीने में रमजान के दौरान मुसलमान रोजा रखते हैं और सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजन पानी नहीं लेते हैं। शाम में इफ्तार के समय लोग भोजन करते हैं।
दिल्ली के जामा मस्जिद में हज़ारों लोगों ने नमाज अदा की। शुक्रवार रात चांद दिखने के बाद से ही ईद की तैयारी शुरू हो गई थीं। राष्ट्रपति ने लोगों की ईद की बधाई दी है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने कहा, 'ईद-उल-फितर के खुशी के मौके पर, मैं अपने नागरिकों को, खासतौर पर सभी मुसलमान भाइयों-बहनों को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं।’
उन्होंने कहा, 'यह पावन दिन हम सब में सदाशयता और करुणा की भावना का संचार करे। इस दिन हम अपने मतभेद भुलाएं। सद्भाव, एकजुटता और भाईचारे में ईद-उल-फितर हर आस्था के लोगों को एकजुट करे और हमारे महान देश की मिश्रित संस्कृति के प्रति हमारे गौरव को और मजबूत करे।’
पीएम मोदी ने कहा, 'रमजान का पवित्र महीना खत्म होने जा रहा है, लोग ईद का इंतजार कर रहे हैं। देश-विदेश ईद मना रहा है। मैं इस मौके पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।'
My greetings on this pious occasion of Eid. ईद के पावन पर्व पर बधाई. pic.twitter.com/qof42gjXoD
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2015
हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा, 'ईद-उल-फितर मनाने के उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सौहार्द से लबरेज करें तथा हमें मानवता की भावना के साथ एकजुट करें।'इस्लामी चंद्र पंचांग के नौवें महीने में रमजान के दौरान मुसलमान रोजा रखते हैं और सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजन पानी नहीं लेते हैं। शाम में इफ्तार के समय लोग भोजन करते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रमजान, ईद, नरेंद्र मोदी, ईद की बधाईयां, मोदी का संदेश, Ramzan, EID, Narendra Modi, PM Message For EID, प्रणब मुखर्जी का संदेश, President Message For Eid