New Delhi:
लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर नागरिक समाज के लोगों और सरकार के आपस में हाथ मिलाने को लोकतंत्र के लिए एक अहम कदम करार देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार इस ऐतिहासिक विधेयक को संसद के मॉनसून सत्र में पेश करना चाहती है। प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, मुझे खुशी है कि सरकार और नागरिक समाज के प्रतिनिधि भ्रष्टाचार से लड़ने के हमारे पारस्परिक संकल्प में एक समझौते पर पहुंच गए हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि अन्ना हजारे अनशन समाप्त करने पर राजी हो गए हैं।मनमोहन ने कहा, इस ऐतिहासिक विधेयक पर नागरिक समाज और सरकार का हाथ मिलाना हमारे लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि सरकार और हजारे के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता फलदाई रही। प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस विधेयक को तैयार करने की प्रक्रिया रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेगी, ताकि व्यापक विचार-विमर्श के बाद विधेयक को मॉनसून सत्र में पेश करने के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लोकपाल विधेयक, मनमोहन सिंह, अन्ना हजारे