विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2011

भ्रष्टाचार से परेशान पीएम ने कहा, बिगड़ रही है छवि

प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार, सुशासन की जड़ों को खोखला करता है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि धूमिल होती है व अपने लोगों के आगे हमें शर्मिंदा करता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: विभिन्न घोटालों को लेकर सरकार पर चारों ओर से हो रहे हमलों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि यह सुशासन की जड़ों को खोखला करता है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि धूमिल होती है और अपने लोगों के आगे हमें शर्मिंदा करता है। राज्यों के मुख्य सचिवों की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यह एक चुनौती है, जिसका मुकाबला हमें सीधे तौर पर डटकर और तेजी से करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, भ्रष्टाचार सुशासन की जड़ों को खोखला कर रहा है। यह तीव्र विकास के मार्ग में बाधा है। यह सामाजिक समावेशीकरण के हमारे प्रयास को पूरी तरह खत्म नहीं करती, तो कम से कम प्रभावित जरूर करती है। सिंह ने कहा, इसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी छवि धूमिल होती है और यह हमें अपने लोगों के समक्ष शर्मिंदा करता है। इस बुराई से निपटने के लिए कानूनी, प्रशासनिक एवं अन्य उपाए करने के संदर्भ में हाल ही में वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायिक जवाबदेही और अनियमितताओं का पर्दाफाश करने वालों को सुरक्षा प्रदान करने से जुड़े दो विधेयक संसद में पेश किए जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भ्रष्टाचार, शर्मिंदगी, मनमोहन, प्रधानमंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com