विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़, 10 Points में जानिए पीएम मोदी ने इस पर क्या कहा

बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़, 10 Points में जानिए पीएम मोदी ने इस पर क्या कहा
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है, लोग रात से ही लाइन लगाकर खड़े हो गए हैं. ऐसे हालात में पीएम मोदी ने कहा कि समझता हूं कि आपको तकलीफ हो रही है. लोग कालेधन को रोकने के लिए तकलीफ सहने को तैयार हैं.

सोमवार को पीएम मोदी ने यूपी के गाजीपुर में पीएम ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला. खासतौर पर कांग्रेस को देश में 19 महीनों तक आपातकाल लागू करने की याद दिलाई और वजह भी पूछी कि आखिर वह आपातकाल क्यों लागू किया गया था. साथ ही नोटबंदी को लेकर कहा कि जनता को कुछ दिनों तक कष्ट है. हालांकि पीएम मोदी की कही बातों पर लोगों ने खूब ठहाके भी लगाए.

काले धन पर PM का वार
  • लोग काला धन रोकने के लिए कष्ट सहने को तैयार
  • समझता हूं, आपको तकलीफ़ हो रही है, लेकिन तकलीफ़ उठानी पड़ती है
  • अब भ्रष्टाचारियों की हालत ख़राब है
  • सीमा पार से आ रहे थे जाली नोट
  • गंगा में नोट डाल रहे हैं लोग
  • ग़रीब अब चैन की नींद सो रहा है
  • अमीर को नींद की गोलियां लेनी पड़ रही हैं
  • मेरी कड़क चाय गरीब को पसंद आती है और अमीर का मुंह बनता है
  • कांग्रेस ने देश को 19 महीने जेलख़ाना बनाया
  • मैंने तकलीफ़ के बस 50 दिन मांगे हैं: PM

उत्तर प्रदेश : गाजीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर किया करारा हमला, पढ़ें भाषण की मुख्य बातें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, गाजीपुर, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, 1000 रुपये, 500 रुपये, Narendra Modi, Currancy, Currancy Ban, Gazipur, UP Assembly Polls 2017