विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, सबसे पहले पहुंचेंगे द्वारकाधीश मंदिर

नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दौरान कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, कई सभाओं को संबोधित भी करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, सबसे पहले पहुंचेंगे द्वारकाधीश मंदिर
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात का दो दिन का दौरा शुरू करेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर होंगे. अपने गृह राज्य में प्रवास के दौरान वह कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाएंगे.

वह गुजरात दौरे की शुरुआत आज सुबह द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के साथ करेंगे. हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी द्वारका के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

यह भी पढ़ें : एक माह से जंतर-मंतर पर हड़ताल जारी, मांग- मैं मोदी जी से शादी करना चाहती हूं!

द्
वारका में मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-51 पर बेत द्वारका और ओखा के बीच मोटी तारों पर खिंचे सिग्‍नेचर ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इस पुल की परियोजना लागत 962 करोड़ रुपये है. गुजरात में वह 5,825 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वह द्वारका में एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

VIDEO : ईमानदारी को मिलेगा प्रीमियम

मोदी द्वारका से सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला जाएंगे जहां वह राजकोट के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, छह लेन वाले अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और चार लेन वाले राजकोट-मोरबी राज्य मार्ग की आधारशिला रखेंगे. मोदी सुरेंद्रनगर के जोरावरनगर एवं रतनपुर इलाकों में अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग संयंत्र तथा पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन भी राज्य को समर्पित करेंगे. यहां भी वह एक सभा को संबोधित करेंगे.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com