विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2014

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र और हरियाणा में रिकॉर्ड मतदान के लिए युवाओं से की अपील

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र और हरियाणा में रिकॉर्ड मतदान के लिए युवाओं से की अपील
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, मैं हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर जाएं और अपना वोट डालकर आएं। युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और रिकॉर्ड मतदान सुनिश्चित करना चाहिए। इन चुनावों के लिए मोदी ने अपनी पार्टी के पक्ष में भारी प्रचार किया है और रिकॉर्ड संख्या में रैलियां आयोजित की हैं। अब तक किसी प्रधानमंत्री ने किसी राज्य के चुनाव के लिए इतनी अधिक संख्या में रैलियां आयोजित नहीं की थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Narendra Modi, Haryana Assembly Polls 2014, Assembly Polls 2014