फाइल फोटो
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चक्रवात प्रभावित आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लेंगे।
मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए जानकारी दी, चक्रवाती तूफान हुदहुद के संबंध में लगातार जानकारी ले रहा हूं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है। कल (मंगलवार) विशाखापत्तनम का दौरा कर हालात का जायजा लूंगा।
विशाखापत्तनम और अन्य तटीय इलाकों में राहत कार्य सोमवार को शुरू हो चुका है। एक दिन पहले ही यहां हुदहुद तूफान समुद्र तट से टकराया है, जिसके कारण काफी क्षति हुई है और पांच लोगों की मौत हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, विशाखापत्तनम के दौरे पर नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश, हुदहुद, हुदहुद का प्रकोप, हुदहुद चक्रवात, Hudhud, Hudhud Cyclone, Narendra Modi