विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह चीन और म्यांमार की यात्रा पर जाएगें

भारत और चीन के बीच बीते 70 दिनों तक चला डोकलाम गतिरोध सोमवार को खत्म हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह चीन और म्यांमार की यात्रा पर जाएगें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछले ढाई महीने से जारी भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर सोमवार को दोनों देशों ने अपनी-अपनी सेनाओं की टुकड़ियों को पीछे हटाने का फैसला लिया. और  इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोकलाम गतिरोध सुलझने के बाद अगले सप्ताह चीन जाएंगे. वह इस दौरान फुजियान प्रांत में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह म्यांमार जाएंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, मोदी नौवें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तीन से पांच सितंबर तक चीन के शिएमेन और फुजियान प्रांत के दौरे पर होंगे.'

भारत और चीन के बीच बीते 70 दिनों तक चला डोकलाम गतिरोध सोमवार को खत्म हो गया. दोनों देशों ने ब्रिक्स सम्मेलन से पहले अपनी सेनाएं डोकलाम से हटाने पर सहमति जताई है.

यह भी पढे़ं : हम चुनौतियों को चुनौती देकर देश को आगे ले जाने की ताकत रखते हैं: पीएम मोदी

मोदी म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव के निमंत्रण पर पांच से सात सितंबर तक म्यांमार के दौरे पर होंगे. यह मोदी की पहली द्विपक्षीय म्यांमार यात्रा होगी. म्यांमार दौरे के दौरान मोदी पारस्परिक हितों पर स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति क्याव से भी मुलाकात करेंगे.

VIDEO : पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा हिंसा पर जताई चिंता
वह म्यांमार के नेपीथा के अलावा यांगून और बगान भी जाएंगे.(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह चीन और म्यांमार की यात्रा पर जाएगें
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com