
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी शासित सभा राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे. इस बैठक में पीएम विकास और सामाजिक कल्याण कार्यों का जायजा लेंगे. बीजेपी के साल 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की यह तीसरी बैठक है.
पढ़ें : पीएम के तीन साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा : अमित शाह
हालांकि बिहार में फिर से जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद यह एसी पहली बैठक है. पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में 13 मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के अलावा कुछ कैबिनेट मंत्रियों के शामिल होने की भी उम्मीद है.
पढ़ें : कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात पर दिया यह बयान
बैठक में केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लागू और वहां चल रहे विकास कार्यों पर ही विस्तृत चर्चा होने की संभावना है. गौरतलब है कि इस बैठक से कुछ ही दिन पहले शाह ने 2019 के आम चुनावों की रणनीति की रूपरेखा सार्वजनिक की है. संभव है कि बैठक में इसपर भी चर्चा हो कि शाह ने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वह 120 सीटों पर विशेष ध्यान दें जिन पर जीत हासिल की जा सकती है.
वीडियो- कितने सही हैं पीएम के कालेधन में कमी के आंकड़े
साल 2014 के चुनाव में बीजेपी इन सीटों पर हार गई थी. पार्टी का लक्ष्य 2019 में 350 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करना है.
पढ़ें : पीएम के तीन साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा : अमित शाह
हालांकि बिहार में फिर से जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद यह एसी पहली बैठक है. पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में 13 मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के अलावा कुछ कैबिनेट मंत्रियों के शामिल होने की भी उम्मीद है.
पढ़ें : कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात पर दिया यह बयान
बैठक में केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लागू और वहां चल रहे विकास कार्यों पर ही विस्तृत चर्चा होने की संभावना है. गौरतलब है कि इस बैठक से कुछ ही दिन पहले शाह ने 2019 के आम चुनावों की रणनीति की रूपरेखा सार्वजनिक की है. संभव है कि बैठक में इसपर भी चर्चा हो कि शाह ने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वह 120 सीटों पर विशेष ध्यान दें जिन पर जीत हासिल की जा सकती है.
वीडियो- कितने सही हैं पीएम के कालेधन में कमी के आंकड़े
साल 2014 के चुनाव में बीजेपी इन सीटों पर हार गई थी. पार्टी का लक्ष्य 2019 में 350 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करना है.