असम के कोकराझार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'डंडे' वाले बयान पर पलटवार किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ नेता उन्हें डंडे मारने की बात करते हैं, लेकिन देश की माताओं और बहनों के आशीर्वाद से मैं बच जाऊंगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज आप इतनी बड़ी तादाद में जब आशीर्वाद देने आए हैं, तो मेरा विश्वास और बढ़ गया है. जिस मोदी को इतनी बड़ी मात्रा में माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उस पर कितने ही डंडे गिर जाएं, उसको कुछ नहीं होता.
आज आप इतनी बड़ी तादाद में जब आशीर्वाद देने आये हैं, तो मेरा विश्वास और बढ़ गया है।
— BJP (@BJP4India) February 7, 2020
कभी-कभी लोग मोदी को डंडा मारने की बातें करते हैं।
जिस मोदी को इतनी बड़ी मात्रा में माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उस पर कितने ही डंडे गिर जाएं, उसको कुछ नहीं होता: पीएम #BodoPeaceAccord pic.twitter.com/E7rgviAuOG
राहुल गांधी ने चुनावी रैली में दिया था 'डंडे मारेंगे' वाला बयान, पीएम मोदी ने दिया संसद में जवाब
'बोडो समझौते से शांति की नई सुबह हुई'
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के सहयोग के कारण ही बोडो शांति समझौता हुआ और असम में शांति की नई सुबह हुई. समझौते पर 27 जनवरी को हुए हस्ताक्षर का जश्न मनाने के लिए एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अब पूर्वोत्तर की शांति और विकास के लिए एक साथ मिलकर काम करने का वक्त है. गौरतलब है कि इस समझौते से असम में शांति कायम होने की उम्मीद की जा रही है. मोदी ने कहा, 'हम अब हिंसा को लौटने नहीं देंगे.'
राहुल गांधी के 'युवा PM मोदी को डंडा मारेंगे' वाले बयान पर बोले मुख्तार अब्बास नक़वी- किसी नशा मुक्ति केंद्र में जाकर उन्हें इलाज कराना चाहिए
उन्होंने नये नागरिकता कानून के लागू होने को लेकर क्षेत्र के लोगों की चिंताओं को भी दूर करने का प्रयास किया.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है कि सीएए लागू होने के बाद बाहर के लाखों लोग यहां आ जाएंगे. मैं असम के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा.' उन्होंने कहा, 'बोडो समझौता समाज के सभी समुदायों और वर्गों के लिए जीत है. कोई भी हारा नहीं है.'
'डंडा मारने' वाले बयान पर संसद में हंगामा
प्रधानमंत्री को डंडा मारने वाले राहुल गांधी के बयान पर आज लोकसभा में भी ज़बरदस्त हंगामा हुआ. हंगामा इस क़दर बढ़ा कि हाथापाई तक की नौबत आ गई. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस के सांसद माणिक टैगोर ने हर्षबर्द्धन पर हमले की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि माणिक टैगोर वेल में गए ज़रूर थे लेकिन किसी पर हमला नहीं किया, उल्टे बीजेपी सांसदों ने हाथापाई की. लोकसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई और आखिर में कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
क्या कहा था राहुल गांधी ने
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेरोजगारी मुद्दे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.'
VIDEO: राहुल गांधी ने चुनावी रैली में दिया था 'डंडे मारेंगे' वाला बयान, पीएम मोदी ने दिया संसद में जवाब
(इनपुट: भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं