पीएम मोदी बोले- हमारा देश तेजी से बदल रहा है, न्यू इंडिया में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित किया.

पीएम मोदी बोले- हमारा देश तेजी से बदल रहा है, न्यू इंडिया में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पीएम मोदी बोले- हमारा देश तेजी से बदल रहा है
  • 'न्यू इंडिया में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं'
  • 'नये भारत में सरनेम नहीं, युवाओं की क्षमता महत्वपूर्ण'
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (PM Narendra Modi)  ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नये भारत में 'सरनेम' (उपनाम) मायने नहीं रखता बल्कि अपना नाम बनाने की युवाओं की क्षमता मायने रखती है. उन्होंने यह भी कहा कि नए भारत में चीजें बेहतर के लिये बदल रही है और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों और संगठनों के बीच संवाद अवश्य होना चाहिए, भले ही उनके सोचने का तरीका कुछ भी हो. उन्होंने कहा, "हमें हर बात पर सहमत होने की जरूरत नहीं है, सार्वजनिक जीवन में इतनी सभ्यता होनी चाहिए कि विभिन्न विचारधाराओं के लोग एक दूसरे को सुन सकें." प्रधानमंत्री मोदी ने मलयालम मनोरमा के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा कि यह नया भारत है जहां युवा का सरनेम मायने नहीं रखता, बल्कि अपना नाम बनाने की उसकी क्षमता मायने रखती है. यह नया भारत है जहां भ्रष्टाचार कोई विकल्प ही नहीं है. 

पाकिस्तान: सिख ग्रंथी के परिवार का दावा- बेटी को जबरन कबूल करवाया इस्लाम फिर मुस्लिम लड़के से करवाई शादी, मदद करें इमरान खान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "लाइसेंस राज और परमिट राज की आर्थिक व्यवस्था लोगों की आकांक्षाओं में रूकावट का काम करती है. लेकिन आज चीजें बेहतर के लिये बदल रही हैं , हम विविधतापूर्ण स्टार्टअप इकोसिस्टम में न्यू इंडिया की भावना को देख रहे हैं ." पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों तक ऐसी संस्कृति को आगे बढ़ाया गया जहां आकांक्षा एक बुरा शब्द बन गया. सरनेम और सम्पर्क के आधार पर दरवाजे खुलते थे. उन्होंने कहा "आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती थी कि आप 'ओल्ड ब्वायज़ क्लब' के सदस्य हैं या नहीं. बड़े शहर, बड़े संस्थान और बड़े परिवार... ये सभी मायने रखते थे." पीएम मोदी ने कहा कि आज स्थिति बदली है, हमारे युवा उद्यमिता की भावना का प्रदर्शन कर रहे हैं और शानदार मंच सृजित कर रहे हैं. हम यह भाव खेल के क्षेत्र में भी देख रहे हैं. 

दंपती ने थाने में खुद को लगाई आग, निरीक्षक और दो दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज उन क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहा है जहां हम पहले मुश्किल से नजर आते थे. चाहे स्टार्टअप हो, खेल हो. उन्होंने कहा कि छोटे शहरों और गांव के युवा जो स्थापित परिवारों से नहीं आते, जिनके पास बड़ा बैंक बैलेंस नहीं है लेकिन उनके पास समर्पण और आकांक्षा है...वे अपनी आकांक्षाओं को उत्कृष्टता में बदल रहे हैं और भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं ."यह नये भारत की भावना है." उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश हैं जहां इतनी अधिक संख्या में भाषाएं बोली जाती है. 

मुकेश अंबानी ने अमित शाह को बताया 'भारत का लौह पुरुष', बोले- 'अमित भाई आप...'

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज वह सुझाव देना चाहते हैं कि "क्या हम इन भाषाओं का उपयोग एकता के लिये नहीं कर सकते ? क्या मीडिया सेतु का काम कर सकता है और अलग अलग भाषा बोलने वाले लोगों को करीब ला सकता है ? यह इतना भी कठिन नहीं है जितना दिखता है." उन्होंने कहा, "आज लोग कहते हैं कि - हम स्वच्छ भारत बनाकर रहेंगे. हम भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करके रहेंगे. हम सुशासन को एक जन आंदोलन बना कर रहेंगे. यह सब संभव हुआ है तो केवल दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण हुआ है." पीएम मोदी ने कहा कि अब आम लोग रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधाओं का उपयोग करने लगे हैं. क्या कभी किसी ने सोचा था कि यह संभव हो पाएगा ? सिस्टम भी वही है और लोग भी वही हैं. अंतर आया है तो केवल काम करने के तरीके में.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: लक्ष्य को हासिल करने के लिए इच्छाशक्ति और जुनून का होना बहुत आवश्यक: पीएम मोदी