पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार पूर्व सैनिकों के लिए बहुप्रतीक्षित 'वन रैंक, वन पेंशन' योजना को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शनिवार सुबह एक ट्वीट में पीएम ने कहा, "OROP (वन रैंक, वन पेंशन) के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है और इसे लेकर कोई संशय नहीं है।"
शुक्रवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि 'वन रैंक, वन पेंशन' योजना के लिए काम जारी है, लेकिन वह इसके क्रियान्वयन के बारे में कोई समयसीमा का वादा नहीं कर सकते।
पर्रिकर ने कहा था, "पिछली सरकार ने इस योजना को सही तरीके से समझा नहीं था। बहुत सी बारीकियां और पहलू हैं, जिन पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। काफी समय लगाकर मैंने विभाग को स्पष्ट रूप दिया है... दो तीन प्रशासनिक कदम हैं, जो अभी उठाए जाने बाकी हैं।
इस योजना को लागू करने में सरकार की 'देरी' पर विरोध जताते हुए 1971 युद्ध में भाग लेने वाले विंग कमांडर (रिटायर्ड) सुरेश कार्निक ने पुणे में एक बहादुरी पुरस्कार समारोह का बहिष्कार किया था, जिसमें पर्रिकर ने भाग लिया था।
शुक्रवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि 'वन रैंक, वन पेंशन' योजना के लिए काम जारी है, लेकिन वह इसके क्रियान्वयन के बारे में कोई समयसीमा का वादा नहीं कर सकते।
पर्रिकर ने कहा था, "पिछली सरकार ने इस योजना को सही तरीके से समझा नहीं था। बहुत सी बारीकियां और पहलू हैं, जिन पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। काफी समय लगाकर मैंने विभाग को स्पष्ट रूप दिया है... दो तीन प्रशासनिक कदम हैं, जो अभी उठाए जाने बाकी हैं।
इस योजना को लागू करने में सरकार की 'देरी' पर विरोध जताते हुए 1971 युद्ध में भाग लेने वाले विंग कमांडर (रिटायर्ड) सुरेश कार्निक ने पुणे में एक बहादुरी पुरस्कार समारोह का बहिष्कार किया था, जिसमें पर्रिकर ने भाग लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं