विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'पेरिस समझौते में 'जलवायु न्याय' की जीत हुई है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'पेरिस समझौते में 'जलवायु न्याय' की जीत हुई है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर हुए ऐतिहासिक समझौते को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘जलवायु न्याय’ की जीत बताते हुए कहा है कि इस सम्मेलन में न कोई जीता है और न कोई हारा है। पीएम मोदी ने जलवायु सम्मेलन में लिए गए फैसले में प्रत्येक देश के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस बारे में हुई चर्चा जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में विश्व नेताओं की सामूहिक बुद्धिमता को प्रदर्शित करती है।
 

जलवायु परिवर्तन एक चुनौती

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा 'जलवायु परिवर्तन एक चुनौती है लेकिन पेरिस समझौते से यह साफ होता है कि किस तरह हर एकदेश इस चुनौती से निपटने के लिए एकजुट हुए और समाधान की दिशा में बढ़े।' उन्होंने कहा कि COP21 में चर्चा और पेरिस समझौता दरअलल जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में विश्व नेताओं की सामूहिक बुद्धिमता को दिखाता है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस जलवायु शिखर सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस्वा ओलांद, बराक ओबामा, जॉन कैरी, प्रकाश जावड़ेकर, Paris Climate Agreement, Prime Minister Narendra Modi, Barack Obama, John Kerry, Prakash Javadekar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com