विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

पीएम नरेंद्र मोदी ने असुविधा के लिए चंडीगढ़ से माफी मांगी, स्कूल बंद होने पर जताया खेद

पीएम नरेंद्र मोदी ने असुविधा के लिए चंडीगढ़ से माफी मांगी, स्कूल बंद होने पर जताया खेद
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी
चंदीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आगमन से चंडीगढ़ शहर को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है। पीएम ने ट्विटर का सहारा लेते हुए अपनी बात रखी और कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनके दौरे की वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ा जो ज़रूरी नहीं था।
 
इसके अलावा पीएम ने यह भी लिखा कि उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिन्होंने ऐसे इंतज़ाम किए हैं जिसने आम जनता के रोज़मर्रा की जिदंगी को उलटपलट करके रख दिया।
 
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में हैं और उनके आने से पहले एक श्मशान घाट को पार्किंग लॉट में तब्दील कर दिया गया जो उस पब्लिक पार्क के पास है जहां से प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित किया।
 
पीएम मोदी के आने से पहले श्मशान घाट को पार्किंग लॉट बना दिया गया

प्रधानमंत्री मोदी ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके अलावा वह एक मेडिकल संस्थान के समारोह में शामिल हुए और इसके बाद एक रैली को संबोधित किया।

पीएम के इस व्यस्त कार्यक्रम की वजह से चंडीगढ़ में ट्रैफिक पर काफी पाबंदी रही। कड़ी सुरक्षा के अलावा धारा 144 के तहत शहर के कई हिस्सों में लोगों के जमा होने पर मनाही लगा दी गई।

छात्रों को तकलीफ न हो इसलिए स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई। शहर में कमांडो और स्वाट टीम समेत 4500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। बीती रात 10 स्थानीय कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, जो कथित तौर पर पीएम को काला झंडा दिखाने की योजना बना रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com