विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी ने टीचर्स डे पर किया डॉ एस राधाकृष्णन को याद, शिक्षकों को किया सलाम

गूगल ने भी इस खास दिन को एक बेहतरीन डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है. गूगल के डूडल देखकर आपको भी आपका स्कूल जरूर याद आ जाएगा. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने टीचर्स डे पर किया डॉ एस राधाकृष्णन को याद, शिक्षकों को किया सलाम
टीचर्स डे पर पीएम नरेंद्र मोदी देश को दी बधाई
नई दिल्ली: आज पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पूरे देश को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए डॉ एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों को सलाम किया है. गूगल ने भी इस खास दिन को एक बेहतरीन डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है. गूगल के डूडल देखकर आपको भी आपका स्कूल जरूर याद आ जाएगा.  डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है टीचर्स डे
डॉ. सर्वपल्‍ली राधा कृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्‍ली राधा कृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक शिक्षक थे. वह पूरी दुनिया को ही स्कूल मानते थे, उनका कहना था कि जहां कहीं से भी कुछ सीखने को मिले उसे अपने जीवन में उतार लेना चाहिए. वह पढ़ाने से ज्यादा छात्रों के बौद्धिक विकास पर जोर देने की बात करते थे. वह पढ़ाई के दौरान काफी खुशनुमा माहौल बनाकर रखते थे. 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

Teachers Day Spcl: किसी ने पढ़ाया रोमांस का पाठ तो किसी ने दी फैशन की सीख

ऐसे हुई टीचर्स डे मनाने की शुरुआत
डॉ राधाकृष्णन ने एक बार कहा था कि देश के सबसे उत्कृष्ठ दिमागों को ही शिक्षक होना चाहिए. बाद में जब उन्होंने देश के दूसरे राष्ट्रपति का पदभार संभाला तब उनके कुछ प्रशंसकों ने उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की तब उन्होंने कहा कि ये उनके लिए ज्यादा सम्मान की बात होगी कि उनका जन्मदिन टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाए. इसके बाद साल 1962 से उनके जन्मदिम को देश भर टीचर्स डे के रूप में मनाने की परंपरा बन गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: