विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने दी देश को बधाई तो वृंदावन की बहनें गिफ्ट करेंगी 1500 राखियां

रक्षाबंधन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सुबह ही ट्वीट करके लिखा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई.

रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने दी देश को बधाई तो वृंदावन की बहनें गिफ्ट करेंगी 1500 राखियां
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी रक्षाबंधन की बधाई
नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सुबह ही ट्वीट करके लिखा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. वहीं वृंदावन एक आश्रम में रह रहीं बुजुर्ग विधवाओं ने सोमवार को रक्षा बंधन पर 'भाई' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डेढ़ हजार राखियां भेंट करने की योजना बनाई है. यह राखियां इन विधवाओं ने खास तौर से प्रधानमंत्री के लिए बनाईं हैं. मीरा सहभागिनी आश्रम में रहने वाली इन महिलाओं द्वारा तैयार राखियों पर नरेंद्र मोदी की रंगीन तस्वीरें लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: राखी बांधकर भाइयों से शौचालय बनवाने की मांग करेंगी बहनें
 
vrindavan


इनमें से दस महिलाएं सोमवार को भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षा बंधन के मौके पर दिल्ली जाकर मिठाई और राखियां 'भाई मोदी' को सौंपेंगी. सुलभ इंटरनेशनल की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री के आवास पर जाकर पीएम मोदी की कलाई में राखी बांधने की अनुमति दिए जाने का हमने अनुरोध किया है. हमें प्रधानमंत्री कार्यालय के जवाब का इंतजार है.

पढ़ें: इस रक्षा बंधन पर भाई के लिए 5 बेहतरीन राखी गिफ्ट आइडिया ये रहे...

पाकिस्तानी बहन पहुंची दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली पाकिस्तानी बहन रक्षाबंधन पर राखी बांधने खासतौर से दिल्ली आई हैं. कमर मोहसिन शेख का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन वह भारत में ही रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख का कहना है कि वह नरेंद्र मोदी को तब से राखी बांध रही हैं, जब वे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता थे. कमर मोहसिन शेख ने कहा कि उनके भाई नरेंद्र मोदी शुरू से ही मेहनती और दूरदर्शी हैं, यही वजह है कि वे प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक मोहसिन सोच रही थीं कि पीएम नरेंद्र मोदी की व्यस्तता इनदिनों काफी है, इसलिए वह इस बार उन्हें राखी बांधने नहीं आ पाएंगी. दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर मुंहबाली बहन मोहसिन को रक्षाबंधन की याद दिलाई.

VIDEO: भाई का बहन को ये अनोखा तोहफा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com