प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर जा रहे हैं। वह नागपुर में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे। नागपुर मेट्रो को पहले फेस में करीब 39 किलोमीटर लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना को पूरा करने में करीब 8600 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बना रहे हैं।
उत्तर−दक्षिण कोरिडोर करीब 19 किमी लंबा है, जो ऑटोमोटिव स्क्वेयर से मिहान तक होगा जबकि पूर्व−पश्चिम कोरिडोर करीब 18 किमी लंबा है। ये प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर तक होगा।
पारडी में फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे। नेशनल हाइवे-6 पर फ्लाईओवर की आधारशीला रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बिजली एवं कोयला स्वतंत्र प्रभार मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं