विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

कच्छ : देश भर के पुलिस अधिकारियों से पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात, नहीं आए जम्मू के DGP

कच्छ : देश भर के पुलिस अधिकारियों से पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात, नहीं आए जम्मू के DGP
ढोरडो: गुजरात के कच्छ में देशभर के डीजीपी और पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ पीएम और गृह मंत्री की मुलाकात चल रही है। इस बैठक में आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। यहां प्रधानमंत्री दो दिन के लिए ठहरने वाले हैं और उनके लिए बुलेट प्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। ढोरडो में होने वाली आला अफसरों की इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने कच्छ का सूर्यास्त भी देखा और कहा कि वह इस जगह को भूले नहीं है और वह यहां नौंवी बार आ रहे हैं।

इससे पहले भुज में पीएम मोदी ने श्यामजी किशन वर्मा का सर्टिफ़िकेट गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन को सौंपा। पिछले महीने पीएम इसे लंदन से लेकर भारत आए थे। वैसे बताया जा रहा है कि ढोरडो में देश भर के पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे लेकिन जम्मू कश्मीर के डीजीपी यहां नहीं आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब राज्य का कोई आला अफ़सर इस बैठक में नहीं शामिल होगा, वैसे बताया जा रहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्हें बैठक में हिस्सा लेने की इजाज़त नहीं दी है। साथ ही इस बैठक में यूपी के डीजीपी भी नहीं आ रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोबहाल भी इस मुलाकात में शिरकत नहीं कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, कच्छ, डीजीपी कॉन्फ्रेंस, पीएम नरेंद्र मोदी, पैरा मिलेट्री फोर्सेस, राजनाथ सिंह, Gujarat, KUTCH DGP CONFERENCE, PM Narendra Modi, Para Military
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com