विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

पहले इस्राइल ही किया करता था, लेकिन अब भारतीय सेना ने भी कर दिखाया : सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी

पहले इस्राइल ही किया करता था, लेकिन अब भारतीय सेना ने भी कर दिखाया : सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी
मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी...
मंडी: हिमाचल के मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. पीएम ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना के पराक्रम की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. पहले ऐसा इस्राइल ही किया करता था, लेकिन अब भारतीय सेना ने भी दिखा दिया है कि वह किसी से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि मैं जब यहां आ रहा था तो भीतर से थोड़ा हिला हुआ था कि यहां के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया, लेकिन मैंने यहां आने में थोड़ी देर कर दी. मुझे लगा था आप नाराज हैं, पर आपने भरपूर प्यार दिया.

पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मुझे एक अलग से पुरातत्व विभाग बनाना पड़ा, जो लगातार खुदाई करके दबी हुई फाइलें निकाल रहा है. रेलवे का एक प्रोजेक्ट 1981 में तय हुआ था. उस समय वह प्रोजेक्ट सिर्फ 34 करोड़ का था, आज 35 साल हो गए और यह आज 2 हजार 100 करोड़ का प्रोजेक्ट हो गया. इससे देश को बड़ा नुकसान हो रहा है.

पीएम ने कहा कि मंडी में आज जिन तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है, उनका लोकार्पण अटल जी के कार्यकाल के दौरान हुआ था. तब मैं भी संगठन प्रभारी के तौर पर यहां आया था. मैंने तब नहीं सोचा था कि इन परियोजनाओं का उद्घाटन करने का मुझे मौका मिलेगा

पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश-
  • इस देवभूमि पर आपके दर्शन का मौका मिला
  • मुझे छोटी काशी में सिर झुकाने का अवसर मिला
  • मुझे लगा था आप नाराज हैं पर आपने भरपूर प्यार दिया
  • कुल्लू का दशहरा देशभर में मशहूर है
  • हिमालय में लोगों का दिल हिमालय जैसा है
  • 3 पावर प्रोजेक्ट के उद्घाटन का मौका मिला
  • अटलजी हिमाचलवासी को अपना मानते थे
  • सफल स्वच्छता अभियान के लिए मंडी के लोगों का धन्यवाद
  • मंडी के लोगों ने सफाई के क्षेत्र में बहुत काम किया
  • हिमाचल देवभूमि भी है और वीरभूमि भी
  • वन रैंक वन पेंशन पर सिर्फ वादे किए गए थे
  • वन रैंक वन पेंशन में 10 हजार करोड़ का आर्थिक बोझ सरकार पड़ रहा था
  • मैंने सेना से कहा कि मैं एकमुश्त नहीं दे पाऊंगा, चार किस्तों में दूं तो चलेगा
  • सेना को मैं नमन करता हूं कि उसने मेरी एक बार में बात मान ली
  • भारतीय सेना की ताकत पर हमें गर्व है
  • भारतीय सेना की दुनियाभर में चर्चा हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल, मंडी, नरेंद्र मोदी, पावर प्रोजेक्ट्स, Himachal Pradesh, Mandi, Narendra Modi, Surgical Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com