विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है जान का खतरा : योग गुरू रामदेव

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है जान का खतरा : योग गुरू रामदेव
फाइल फोटो...
वडोदरा: ऊंचे मूल्य के नोटों को बंद करने के सरकार के कदम की तारीफ करते हुए योग गुरू रामदेव ने कहा कि ऐतिहासिक कदम की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ड्रग माफिया, आतंकवादियों और अन्य आर्थिक अपराधियों से खतरा है.

रामेदव ने लोगों से सरकार के साथ सहयोग करने और कुछ दिनों तक दर्द सहने का अनुरोध किया और कहा कि पूरी कवायद से आखिरकार देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी.

शहर के हवाईअड्डे पर अपने आगमन के बाद रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, '500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को बंद कर मोदी ने भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद और जाली मुद्रा कारोबार को जोरदार झटका दिया है. 500 रुपये और 1000 रुपये का फर्जी नोट पाकिस्तान में प्रिंट होता रहा है और भारत में इसे चलाया गया. इन नोटों के हटने से आतंकवादी तबाह हो गए हैं'.

उन्होंने कहा, 'इस कदम से मोदी अब ड्रग माफिया, आतंकवादियों और आर्थिक अपराधियों से जान का खतरा झेल रहे हैं'. वह यहां धार्मिक नेता शष्ठ पीठाधीश्वर गोस्वामी 108 श्री द्वारकेशलालजी महाराज के 50 वें जन्म समारोह में उपस्थित होने आए हैं.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नोटबंदी से उनकी कंपनी पतंजलि का कारोबार भी प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा, 'लेकिन तंत्र को साफ करने के इस प्रयास में लोगों को केंद्र के साथ सहयोग करना चाहिए'.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामदेव, नरेंद्र मोदी, विमुद्रीकरण, गुजरात, नोटबंदी, Ramdev, Narendra Modi, Demonetisation, Gujarat, Note Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com