विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2020

फेस मास्क पहनने के नियम का सख्ती से पालन हो, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में Unlock 2.0 को लेकर अपनी बातें देश के सामने रखीं. उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद से देखा जा रहा है कि लोगों में लापरवाही बढ़ गई है, जबकि यही सख्ती करने का वक्त है.

फेस मास्क पहनने के नियम का सख्ती से पालन हो, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है: पीएम मोदी
पीएम ने अनलॉक 2.0 के मौके पर देश को संबोधित किया.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में Unlock 2.0 को लेकर अपनी बातें देश के सामने रखीं. उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद से देखा जा रहा है कि लोगों में लापरवाही बढ़ गई है, जबकि यही सख्ती करने का वक्त है. उन्होंने फेस मास्क से जुड़े नियमों पर खासा जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. पीएम ने कहा, 'अनलॉक के बाद से कोरोनावायरस महामारी के दौरान लागू किए गए दिशा-निर्देशों का लोग उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क पहनना भी शामिल है. ऐसे लोगों को रोकना, टोकना और समझाना बहुत जरूरी है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन नियमों से कोई भी ऊपर नहीं है, चाहे वो देश का नेता ही क्यों न हो. सबको इनका पालन करना है. उन्होंने कहा, 'हम देख रहे हैं कि लोगों के सार्वजनिक और निजी व्यवहार में लापरवाही आ गई है. पहले हम लगातार हाथ धुलते थे, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते थे, मास्क पहनते थे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते थे, हाथ भी नहीं मिलाते थे. लेकिन अब इतनी सख्ती से इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. यह चिंता का विषय है. यह एक गंभीर समस्या है और हमें यह तय करना होगा कि अनुशासन को बनाए रखें.'

पीएम ने कहा, 'मैं आप सब से प्रार्थना करता हूं, आपके लिए भी प्रार्थना करता हूं, आपसे आग्रह भी करता हूं, आप सभी स्वस्थ रहिए, दो गज की दूरी का पालन करते रहिए, गमछा, फेस कवर, मास्क ये हमेशा उपयोग कीजिये, कोई लापरवाही मत बरतिए,' इसके अलावा पीएम ने बारिश के मौसम के आ जाने का हवाला देते हुए यह भी कहा कि इस मौसम में लोगों को अपना खास ख्याल रखना होगा क्योंकि इसमें खांसी-बुखार जैसी चीजें हो जाती हैं और यह कोरोना का लक्षण भी है.

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में भारत में तेजी से कोविड-19 के मामले बढ़े हैं. 30 जून तक देश में संक्रमण के कुल 5.66 लाख केस हो चुके हैं. वहीं इससे देश में 17,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

Video: गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर तक लागू रहेगी : राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com