विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

यूपी : खराब मौसम के चलते नहीं उतर पाया पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर, मोबाइल से किया रैली को संबोधित

यूपी : खराब मौसम के चलते नहीं उतर पाया पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर, मोबाइल से किया रैली को संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
बहराइच: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण आज यहां नहीं उतर सका. पीएम मोदी ने मोबाइल फोन के जरिए ही परिवर्तन रैली को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने फोन पर कहा, यहां तक तो आया, लेकिन खराब मौसम के कारण उतर नहीं पाया. मैं आपके दर्शन भी नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि यह मौसम का तकाजा है कि हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया इसलिए ‘‘मोबाइल फोन से मैं आपके पास पहुंच गया.

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी से सपा और बसपा को कठिनाई हुई है. उत्तर प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है. इससे ज्यादा मैं कुछ कहना नहीं चाहता. उन्होंने कहा, आप लोगों ने मोबाइल फोन से मेरी बात सुनी .. ईमानदार लोगों की मदद से देश ईमानदारी के रास्ते पर चलेगा और बेईमानों की खैर नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि विरोधी दल संसद को चलने नहीं दे रहे हैं. आसन के सामने आकर नारेबाजी करते हैं और हंगामा करते हैं, लेकिन हमारी सरकार नोटबंदी पर चर्चा चाहती है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद रोज बड़े बड़े नोट पकड़े जा रहे हैं. ये सरकार गरीबों की है और गरीबों के लिए है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, यूपी, बहराइच में रैली, परिवर्तन रैली, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Narendra Modi, UP, Rally In Bahraich, UP Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com