आज 28 फरवरी को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित हुए पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 'मन की बात' स्पेशल रहा। उनके साथ क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर और शतरंज के चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी शामिल हुए। साथ ही वैज्ञानिक सीएनआर राव और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने भी इसमें अपने संदेश दिए और आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों को सुझाव और शुभकामनाएं दीं। इसी बीच पीएम मोदी ने बजट को लेकर कहा- मुझे भी कल एग्जाम देना है। सवा-सौ करोड़ देशवासी मेरा कल एग्जाम लेने वाले हैं।
उन्होंने कहा, 'पता है न, अरे भई, कल बजट है! बस, कल मेरा एग्जाम हो जाए, परसों आपकी परीक्षा शुरू हो जाये। और हम सब सफल हों, तो देश भी सफल होगा। 29 फरवरी, यह लीप ईयर होता है। मैं कितना स्वस्थ हूं, कितना आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं।'
इसके अलावा और क्या कहा पीएम मोदी ने, पढ़ें...
- हम दूसरों से स्पर्द्धा करने में अपना समय क्यों बर्बाद करें? हम खुद से ही स्पर्द्धा क्यों न करें।
- परीक्षा को अंकों का खेल मत मानिए, एक बहुत बड़े उद्देश्य को लेकर चलिए।
- आपको बच्चों की परीक्षा की जितनी चिंता है, मुझे भी उतनी ही है। परीक्षा को देखने का तरीका बदल दें, तो हम चिंतामुक्त हो सकते हैं।
- लोगों की आदत होती है,सोने से पहले लम्बी-लम्बी टेलीफ़ोन पर बातें करना। उसके बाद वही विचार चलते रहते हैं,कहां से नींद आएगी?
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पढ़ें क्या संदेश दिया...
अपनी सोच को सकारात्मक रखिए तभी नतीजे अच्छे आएंगे
अपने लिए व्यावहारिक और हासिल कर सकने योग्य टारगेट रखें और उन्हें हासिल करने की कोशिश करें।
सिर्फ अपने से प्रतियोगिता करें, न कि दूसरों से।
अपनी सोच पॉजिटिव रखें, पॉजिटिव नतीजें अपने आप पीछा करेंगे।
शतरंज के चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने छात्र-छात्राओं से कहा...
शांत रहें और आराम से सोएं
आपको अच्छी नींद लेने और रिलैक्स रहने की जरूरत है। आपका पेट भरा होना चाहिए और सबसे जरूरी है कि शांत रहें
यह बहुत जरूरी है कि खुद पर दबाव न डाला जाए। अपनी अपेक्षाएं बहुत ऊंची न रखें। इसे सिर्फ एक चुनौती की तरह लें।
आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने स्टूडेंट्स से कहा...
मेरी आपको सलाह है कि आप शांत रहें और सफलता के पीछे न भागें।
स्थिति को स्वीकारें।
प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव ने बच्चों को ये संदेश दिए...
मैं यह अच्छी तरह से जानता हूं कि एग्जाम्स चिंता का कारण बनते हैं, और वो भी प्रतियोगी परीक्षाएं!
चिंता न करें, अपना बेहतरीन दें।
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा पहली मार्च से शुरू होने वाली है, जबकि 10वीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी।
इससे पहले पीएमओ ने इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए यह ट्वीट किया था :
Inspiring messages by @sachin_rt & @vishy64theking for students appearing for exams. Tune in at 11 AM to know what they said. #MannKiBaat
— PMO India (@PMOIndia) February 28, 2016
कई सामाजिक मुद्दों पर रख चुके हैं बात..Being positive and setting your own goals...Happy to join PM @narendramodi on #MannKiBaat wishing students good luck for their Board exams!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) February 28, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं