विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

जब पीएम मोदी ने संसद में पूछा सोनिया गांधी और दूसरे विपक्षी नेताओं का हालचाल

जब पीएम मोदी ने संसद में पूछा सोनिया गांधी और दूसरे विपक्षी नेताओं का हालचाल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बड़े नोटों को अमान्य करने के फैसले पर सरकार को घेरने की विपक्ष की पहल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पक्ष एवं विपक्ष के विभिन्न नेताओं के पास जाकर उनका हालचाल पूछा.

लोकसभा की बैठक शुरू होने से कुछ पहले पहले प्रधानमंत्री सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, रामविलास पासवान, अशोक गजपति राजू समेत बीजेपी व उसके सहयोगी दलों के नेताओं से मिले.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार के साथ विपक्षी सदस्यों के सीट की ओर बढ़े और कुछ पल तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय, कल्याण बनर्जी से बातचीत की और हालचाल पूछा. पीएम मोदी ने अन्नाद्रमुक नेता एवं लोकसभा उपाध्यक्ष एम थम्बीदुरई से बात की और फिर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिले.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सोनिया गांधी से कुछ देर बात करते देखा गया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार और संसदीय कार्य राज्यमंत्री एसएस अहलुवालिया को तृणमूल नेताओं से भी बातचीत करते देखा गया. तृणमूल कांग्रेस 500 और 1000 रूपये के नोटों को अमान्य करने की प्रधानमंत्री की घोषणा का विरोध कर रही है. सदन दिन भर के लिए स्थगित किए जाने के बाद बीजेपी सदस्यों को प्रधानमंत्री से बात करते देखा गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, शीतकालीन सत्र, नोट बंदी, Narendra Modi, Sonia Gandhi, Winter Session, Note Ban