विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2014

पीएम मोदी का गंगा सफाई अभियान का एक्शन प्लान तैयार, पहली बैठक आज

पीएम मोदी का गंगा सफाई अभियान का एक्शन प्लान तैयार, पहली बैठक आज
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा सफाई अभियान का एक्शन प्लान तैयार हो गया है और आज इसके लिए पहली टॉप लेवल मीटिंग होने जा रही है।

आज की बैठक में गंगा सफाई मंत्री उमा भारती के साथ पर्यावरण पावर टूरिज़्म और शिपिंग मंत्रालय के साथ जल संसाधन मंत्रालय के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, गंगा की सफाई के लिए इससे जुड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। पर्यावरण मंत्री श्रीपद नायक को गंगा नदी के तटों पर पर्यटन के विकास की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को गंगा की सफाई की जिम्मेदारी दी गई है।

नितिन गडकरी के ट्रांसपोर्ट और शिपिंग मंत्रालय को नेशनल वाटर वे विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है। गंगा सफाई अभियान पर प्रधानमंत्री कार्यालय नजर रखेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गंगा, गंगा सफाई अभियान, गंगा पर बैठक, उमा भारती, भाजपा, PM Narendra Modi, Ganga, Meeting On Ganga, Uma Bharti, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com