विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2015

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुखर्जी को जन्मदिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुखर्जी को जन्मदिन की बधाई दी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके 80वें जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि वह देश की एक ‘अमूल्य निधि ’ हैं।

पीएम का ट्वीट
मोदी ने ट्वीट किया, मैं हमारे प्यारे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं। मैं उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। मोदी ने लिखा, राष्ट्रपति मुखर्जी द्वारा सार्वजनिक जीवन में बिताया गया समय उन्हें हमारे देश के लिए एक अमूल्य निधि बनाता है। उनकी जैसी बुद्धिमत्ता और समझदारी रखने वाला कोई विरला ही होगा। छह दशकों से राजनीतिक करियर में
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि मुखर्जी मित्रों और विभिन्न राजनीतिक दलों में मौजूद शुभचिंतकों के बीच हमेशा एक सम्मानित नेता रहे हैं। 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिराती में जन्मे मुखर्जी छह दशकों से राजनीतिक करियर में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, Narendra Modi, Pranab Mukherjee, President, Prime Minister