विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जन-धन योजना को किया लॉन्च

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री जन धन योजना लांच करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि जिस तरह से यह योजना लांच हुई है, उससे बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।

मोदी ने उद्घाटन भाषण में कहा, "एक दिन में डेढ़ करोड़ बीमा योजना, एक दिन में डेढ़ करोड़ खाते। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ होगा। यह बैंकिंग और बीमा इतिहास का एक विशाल कीर्तिमान है।" मोदी ने कहा कि यह नीदरलैंड की कुल जनसंख्या के आसपास है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक साथ खाते खोलने के लिए 77 हजार से अधिक शिविर लगाए गए थे।

मोदी ने कहा, "15 अगस्त को हमने योजना की घोषणा की थी। इसे 15 दिनों में ही लागू कर दिया गया। एक ही दिन में 1.5 करोड़ लोग जोड़े गए।"

योजना का मकसद देश के अनुमानित 7.5 करोड़ परिवारों में से प्रत्येक को एक बैंक खाता और एक बीमा देना है।

लांचिंग समारोह में वित्तीय समावेशीकरण पर एक फिल्म दिखाई गई। एक लोगो और मिशन दस्तावेज जारी हुआ। साधारण मोबाइल फोन के लिए एक मोबाइल बैंकिंग सुविधा जारी की गई।

शुरुआती सफलता से प्रभावित होकर समारोह में मौजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जनधन योजना की समय सारणी को और चुस्त किया।

पहले चरण के तहत 14 अगस्त 2015 तक 7.5 करोड़ खाता धारकों को जोड़ा जाना था। अब इसकी समय सारणी जेटली ने 26 जनवरी 2015 कर दी।

दूसरे चरण में प्रत्येक खाताधारकों को 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जानी है। इसकी शुरुआत अब 26 जनवरी 2015 से होगी।

मोदी ने कहा, "योजना का मकसद गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाना है। आज की सफलता से ऐसा नहीं लगता है कि यह बंद होगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जन-धन योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभी का बैंक अकाउंट, नरेंद्र मोदी, Jan Dhan Yojana, PM Narendra Modi, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com