प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर यहां 'एकता दौड़' को हरी झंडी दिखाएंगे। पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
मोदी सुबह 7:30 बजे संसद मार्ग स्थित पटेल चौक पर स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उसके बाद 7:40 बजे विजय चौक पर 'एकता दौड़' (रन फॉर यूनिटी) के सहभागियों को संबोधित करेंगे। उसके बाद सुबह 8 बजे एकता शपथ दिलाएंगे।
गृह मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि विजय चौक से इंडिया गेट तक दौड़ को सवा आठ बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार सुबह हैदराबाद के नामपल्ली में सरदार पटेल की प्रतिमा पर एक समारोह में शामिल होंगे। उसके बाद वह हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में शिरकत करेंगे।
सरकार ने घोषणा की थी कि वह हर साल 31 अक्तूबर को पटेल की जयंती भारत को संगठित करने के उनके प्रयासों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं