विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी 'मन की बात' में आज सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये लोगों को संबोधित करेंगे. यह प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम का 35वां एपिसोड होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी 'मन की बात' में आज सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी 'मन की बात' में देश को संबोधित करेंगे.. फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये लोगों को संबोधित करेंगे. यह प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम का 35वां एपिसोड होगा. पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने के लिए देशभर में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के केंद्रों में खास तैयारी की गई है.

पढ़ें: 'मन की बात' में महिला क्रिकेट टीम के लिए ये पांच बातें बोले पीएम मोदी

इस कार्यक्रम में वह खेल से जुड़े मुद्दे खासकर 2020 टोक्यो ओलिंपिक के बारे में अपने विचार साझा कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक देश भर के साइ केंद्रों के वरिष्ठ अधिकारियों को कहा गया है कि वे खिलाड़ियों को इसके बारे में बताएं.

पढ़ें: मन की बात: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से की ये 10 बातें

पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) सहित साइ देश भर में 12 बड़े केंद्रों और 50 से ज्यादा छोटे केंद्रों का संचालन करता हैं, जहां हजारों की संख्या में खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं. हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

वीडियो- पीएम मोदी ने 35वीं बार देशवासियों से की मन की बात


राष्ट्रपति इसी दिन हर वर्ष खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट सेल लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
पीएम नरेंद्र मोदी 'मन की बात' में आज सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com