
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान टोकाटोकी करने को लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पर चुटकी लेते हुए उन्हें परोक्ष रूप से 'भूले बिसरे गीत' करार दिया।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान निरक्षरों को चुनाव नहीं लड़ने देने संबंधी हरियाणा और राजस्थान के फैसले का उल्लेख किया। इसी दौरान कांग्रेस सदस्य अय्यर ने कुछ टोकाटाकी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले आकाशवाणी पर एक कार्यक्रम आता था। इसे हिन्दी में शायद 'भूले बिसरे गीत' कहते थे।
उन्होंने अय्यर की ओर परोक्ष संकेत करते हुए कहा, 'कुछ लोगों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और अब उन्हें कुछ करके दिखाना है...।' उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में अय्यर का कार्यकाल इसी माह की 21 तारीख को समाप्त होने जा रहा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान निरक्षरों को चुनाव नहीं लड़ने देने संबंधी हरियाणा और राजस्थान के फैसले का उल्लेख किया। इसी दौरान कांग्रेस सदस्य अय्यर ने कुछ टोकाटाकी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले आकाशवाणी पर एक कार्यक्रम आता था। इसे हिन्दी में शायद 'भूले बिसरे गीत' कहते थे।
उन्होंने अय्यर की ओर परोक्ष संकेत करते हुए कहा, 'कुछ लोगों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और अब उन्हें कुछ करके दिखाना है...।' उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में अय्यर का कार्यकाल इसी माह की 21 तारीख को समाप्त होने जा रहा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, मणिशंकर अय्यर, कांग्रेस, बीजेपी, राज्यसभा, धन्यवाद प्रस्ताव, बजट सत्र, Narendra Modi, Mani Shankar Aiyar, Rajya Sabha, Congress, Budget Session