राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा सांसद अनंत हेगड़े (Anant Hegde) का यह दावा सही है कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को बहुमत नहीं होने के बावजूद पिछले महीने इसलिये मुख्यमंत्री बनाया गया ताकि केंद्र की ओर से दिए जा रहे 40 हजार करोड़ रुपये के कोष का 'दुरुपयोग' न हो, तो प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिये. विवादित बयानों के लिए मशहूर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने शनिवार को महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए राजनीतिक घटनाक्रम को नया मोड़ देते हुए दावा किया था कि ऐसा इसलिये किया गया ताकि विकास कार्यों के लिये खर्च किये जाने वाले कोष को 'बचाया' जा सके.
महाराष्ट्र में 80 घंटों की फडणवीस सरकार पर दिए बयान के लिए अनंत हेगड़े को BJP की फटकार, दी यह नसीहत
NCP के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने अनंत हेगड़े के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'राज्य सरकार के लिये केंद्र को 40 हजार करोड़ रुपये का फंड लौटाना असंभव है. अगर यह सबकुछ सच है तो प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये.' नवाब मलिक ने पत्रकारों से कहा, 'यह न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि अन्य राज्यों के साथ भी अन्याय है. तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल की जनता इस तरह की नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं करेगी.'
उधर, फडणवीस ने हेगड़े के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री के रूप में इस तरह का कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया. ऐसे सभी आरोप झूठे हैं.'
VIDEO: 40 हजार करोड़ बचाने के लिए फडणवीस बने थे तीन दिन के लिए सीएम: अनंत हेगड़े
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं