प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों के लिए दो लाख रुपये से अधिक इकट्ठा करने वाली एक भारतीय छात्रा की सराहना करते हुए उसे पत्र भेजा है।
कुवैत में भारतीय विद्या भवन में कक्षा 12वीं की छात्रा दुवुरी रोहिणी प्रत्युषा ने भारतीय मूल के परिवारों से 2.15 लाख रुपये की राशि एकत्र की। वह धन एकत्र करने का काम स्कूल में पढ़ाई के बाद करती थीं।
इस 16 वर्षीय छात्रा के प्रयास की सराहना करते हुए मोदी ने उसे पत्र लिखा है। इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि दूसरों और खासकर बेहद मुश्किल समय से घिरे लोगों की मदद करने से बड़ा और नेक काम कोई दूसरा नहीं है। उन्होंने प्रत्युषा के नेतृत्व, संगठनात्मक क्षमताओं और बाढ़ पीड़ितों के प्रति उसकी चिंता की सराहना की।
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में आई भयावह बाढ़ में भारी तबाही हुई थी। इसमें हजारों लोग बेघर हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं