नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा संपन्न करके स्वदेश लौट आए और इस यात्रा के दौरान ऐतिहासिक भू सीमा समझौते की पुष्टि के अतिरिक्त आपसी सहयोग को मजबूती प्रदान करने के लिए दोनों देशों ने 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के लिए रवाना होने से कुछ ही देर पहले ट्वीट किया, 'धन्यवाद बांग्लादेश। यह यात्रा हमेशा मेरी यादों में रहेगी। इस यात्रा के नतीजे मजबूत साझेदारी की ओर जाएंगे।'
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के लिए रवाना होने से कुछ ही देर पहले ट्वीट किया, 'धन्यवाद बांग्लादेश। यह यात्रा हमेशा मेरी यादों में रहेगी। इस यात्रा के नतीजे मजबूत साझेदारी की ओर जाएंगे।'
Thank you Bangladesh. The visit will remain forever etched in my memory. Outcomes of the visit will lead to a stronger partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2015
भू सीमा समझौते का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण है कि हमने सफलतापूर्वक अतीत के लंबित मुद्दों पर विजय पाई और इससे हम हमारे संबंधों के लिए एक बेहतर भविष्य सृजित करने में सक्षम होंगे।'Most importantly, we successfully overcame long pending issues of the past & this will enable us to create a better future for our ties.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2015
इस पहले शनिवार को मोदी ने अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ गहन वार्ता की जिसके बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए जिनमें तटीय जहाजरानी पर एक समझौता, भारतीय आर्थिक जोन स्थापित करने और जीवन बीमा निगम को देश में संचालन की अनुमति प्रदान करने संबंधी एक आपसी सहमतिपत्र (एमओयू) शामिल था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं