विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2015

ओबामा के लिए मोदी की मेहमाननवाजी : अपने हाथों से बनाकर पेश की चाय

ओबामा के लिए मोदी की मेहमाननवाजी : अपने हाथों से बनाकर पेश की चाय
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को खास महसूस कराने की पूरी कोशिश की। मोदी पहले अपने इस विशेष मेहमान की अगवानी के लिए सीधे हवाई अड्डे पहुंचकर गले मिले और फिर आधिकारिक स्तर की बातचीत के बाद उन्हें अपने हाथों से चाय पेश की।

दोपहर के भोजन के साथ आधिकारिक स्तर की बातचीत के पूरा होने के बाद मोदी और ओबामा हैदराबाद हाउस के लॉन में साथ टहलने निकले। जब वे गार्डेन में एक विशेष स्थान पर बैठे, तो मोदी ने ओबामा के लिए चाय तैयार की और उन्हें पेश की। यह दोनों नेताओं के बीच बढ़ती दोस्ती को दर्शाता है।

इससे पहले, मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए हवाई अड्डे पर ओबामा की अगवानी की। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी ओबामा के लिए यही भाव प्रकट किया था।

ओबामा ने पिछले साल मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान इसी तरह का निजी स्तर का भाव प्रकट किया था। वह मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर के स्मारक पर ले गए, जहां दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने मोदी के लिए निजी रात्रिभोज भी दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, बराक ओबामा भारत में, ओबामा का भारत दौरा, मोदी-ओबामा मुलाकात, Barack Obama, Obama In India, Obama Visits India, Modi-Obama Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com