विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

बिहार को 50,000 करोड़ के पैकेज से कहीं ज्यादा दूंगा : पटना में पीएम मोदी

बिहार को 50,000 करोड़ के पैकेज से कहीं ज्यादा दूंगा : पटना में पीएम मोदी
पटना: एक दिन के बिहार दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया, लेकिन जिस विशेष राज्य के दर्जे पर सबकी नज़र थी, उस पर पीएम ने कोई ऐलान नहीं किया। हालांकि उन्होंने बिहार की जनता को ये आश्वासन ज़रूर दिया कि बिहार के लिए विशेष पैकेज के वादे से बढ़कर कहीं ज्यादा दिया जाएगा और सही समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।

पीएम मोदी के मुखर विरोधी नीतीश कुमार यहां एक मंच पर साथ नज़र आए। जब नीतीश ने रेल परियोजनाओं में देरी का मुद्दा उठाया, तो पीएम मोदी ने भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए परियोजनाओं में देरी के लिए यूपीए सरकार और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साध दिया।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि विकास सभी दुखों की एक दवाई है, विकास का कोई पर्याय नहीं है। ये अच्छी बात है कि इन दिनों राज्यों के बीच भी प्रतिस्पर्धा का मौहाल बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर देश को आगे बढ़ाना है तो राज्यों का विकास जरूरी है, इस मूल मंत्र को लेकर केंद्र और राज्य सबको मिलकर काम करना होगा।

पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव और यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, बिहार में विकास के काम को रोक दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि वह लंबित परियोजनाओं के बारे में नीतीश के स्वर में स्वर मिलाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार ने राजनीति की वजह से पीड़ा सही। पीएम मोदी ने कहा कि अब काम भी पूरें होंगे और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

पीएम मोदी ने बिजली परियोजना के लिए 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना का शुभारंभ किया। इस योजना में केंद्र सरकार 63,000 करोड़ रुपये का योगदान देगी, जिससे बिहार के गांवों में बिजली और पानी की समस्या की स्थिति में सुधार आएगा।


पीएम मोदी ने बिहार में 38 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन के साथ-साथ दो ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। पीएम मोदी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ राजगीर, बिहारशरीफ, दनियावां, फतुहा यात्री गाड़ी और पटना-मुम्बई एसी सुविधा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश
  • सिर्फ दिल्ली में बैठकर योजनाएं बनाने का वक्त पूरी हो गया है। अब समय आ गया है कि योजनाएं राज्यों में बनें।
  • विकास करना है तो इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा महत्व होता है। अगर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होगा तो हम विकास नहीं कर सकते।
  • देश को सबसे ज्यादा रेलमंत्री बिहार ने ही दिए हैं। लगता है जैसे रेल मंत्रालय में बिहार के लिए आरक्षण है।
  • नीतीश जी सही कहते हैं कि भविष्य में सड़क और रेल की ही तरह गैस पाइपलाइन भी जरूरी है।
  • आज नीतीश जी ने धर्मेंद्र प्रधान जी की इतनी तारीफ कर दी उससे पता चलता है कि पाइपपाइन का यहां कितना महत्व है।
  • हमारे पास गंगा नदी है। अब हम 'ऊर्जा गंगा' परियोजना लाना चाहते हैं।
  • जिस तरह से घर में नल पर से आसानी से पानी लेती हैं वैसे ही उन्हें गैस भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • गैर की आसानी से उपलब्धता से बिहार की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवन मिलेगा।
  • मेरा मानना है कि जब तक भारत के पूर्वी छोर में विकास नहीं होगा, देश भी तरक्की नहीं कर सकता।
  • लोकसभा चुनाव से पहले मैंने कहा था कि बिहार को 50,000 करोड़ का पैकेज दूंगा। जब मैं प्रधानमंत्री बना और दिल्ली में बैठा तो मुझे ऐहसास हुआ कि बिहार के लिए मेरे सपनों और उम्मीदों को पूरा करने के लिए यह रकम काफी नहीं है। बिहार को पैकेज मिलेगा और सही समय आने पर मैं इसकी घोषणा करूंगा।
  • मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैंने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करूंगा, मैं उन्हें भूलूंगा नहीं।
  • अगर दूसरी हरित क्रांति की कोई संभावना है तो वह पूर्वी भारत में ही हो सकती है।
  • मैंने वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को निमंत्रण दिया है और पूछा है कि कैसे दूसरी हरित क्रांति लायी जा सकती है।
पीएम ने किए कई उद्घाटन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का शुभारंभ किया।
  • पीएम मोदी ने दनियावा-बिहारशरीफ रेलवे लाइन का उद्घाटन किया, प्रधानमंत्री ने हरी झंड़ी दिखाकर किया शुभारंभ।
  • पीएम ने पटना-मुंबई रेलवे लाइन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
  • पीएम ने पटना-मुंबई एसी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
  • प्रधानमंत्री ने बिहार की राजधानी पटना में आईआईटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया।
  • मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए पीएम मोदी ने इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया।
  • प्रधानमंत्री ने जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, मुजफ्फरपुर रैली, पटना, Narendra Modi, Bihar Assembly Polls 2015, PM Narendra Modi, Muzaffarpur Rally, Patna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com