प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में अयोध्या केस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले वाले दिन को याद किया. उन्होंने कहा कि देश ने उस दिन न्यायपालिका की गरिमा को बहुत ही गौरवपूर्ण रूप से सम्मान दिया और कहीं पर भी गर्माहट, तनाव का माहौल नहीं बनने दिया. पीएम मोदी ने कहा, 'साथियों, मुझे याद है कि सितंबर 2010 में जब राम जन्मभूमि पर इलाहाबाद हाईरकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. जरा उन दिनों को याद कीजिए, कैसा माहौल था. भांति-भांति के कितने लोग मैदान में आ गए थे. कैसे-कैसे इंटरेस्ट ग्रुप उन परिस्थितियों का अपने-अपने तरीके से फायदा उठाने के लिए खेल खेल रहे थे. माहौल में गर्माहट पैदा करने के लिए, किस-किस प्रकार की भाषा बोली जाती थी. भिन्न-भिन्न स्वरों में तीखापन भरने का भी प्रयास होता था. कुछ बयानबाजों ने और कुछ बड़बोलों ने सिर्फ और सिर्फ खुद को जमकाने के इरादे से न जाने क्या क्या बोल दिया था. कैसी-कैसी गैर जिम्मेदार बातें की थी, हमें सब याद है. लेकिन ये सब, पांच दिन, सात दिन, दस दिन, चलता रहा, लेकिन जैसा ही फैसला आया. एक आनंददायक, आश्चर्यजनक बदलाव देश ने महसूस किया.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'आज मुझे वो दिन बराबर याद है, जब भी उस दिन को याद करता हूं तो मन को खुशी होती है. न्यायपालिका की गरिमा को बहुत ही गौरवपूर्ण रूप से सम्मान दिया गया और कहीं पर भी गर्माहट, तनाव का माहौल नहीं बनने दिया. ये बातें हमेशा याद रखनी चाहिएं. ये हमें बहुत ताकत देती हैं. वो दिन, वो पल, हम सबके लिए कर्तव्यबोध है. एकता का स्वर, देश को, कितनी बड़ी ताकत देता है, उसका यह उदाहरण है.'
PM @narendramodi says why he vividly remembers the day Allahabad HC delivered the Ram Janmabhoomi verdict.
— PMO India (@PMOIndia) October 27, 2019
Thanks to the people of India, social organisations, Saints, Seers and leaders of all faiths, it became a day that furthered unity and the judiciary was also respected. pic.twitter.com/p2AoC46AEm
पीएम मोदी ने साथ ही कहा, 'एक तरफ दो हफ्ते तक गर्माहट के लिए सब कुछ हुआ था, लेकिन जब राम जन्मभूमि का फैसला आया, तब सरकार ने, राजनीतिक दलों ने, सामाजिक संगठनों ने, सिविल सोसाइटी ने, सभी संप्रदायों के प्रतिनिधियों ने और साधु-संतों ने बहुत ही संतुलित और संयमित बयान दिए. माहौल में तनाव कम करने का प्रयास हुआ.'
VHP का दावा, अयोध्या में आधा से ज्यादा बन चुका है राममंदिर
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट अगले महीने इस मामले में फैसला सुना सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने लगातार 40 दिन तक इस मामले में सुनवाई की.
RSS ने जताई उम्मीद, अयोध्या जमीन विवाद का फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा
VIDEO: अयोध्या मामला: मध्यस्थता पर मुस्लिम पक्षकार बंटे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं